Share this News
रायपुर 02 जुलाई ( KRB24NEWS ) : देशभर में वैक्सीनेशन का काम जोरों से चल रहा है। मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना है। लेकिन छत्तीसगढ़ के कई सेंटरों में वैक्सीन के आभाव में वैक्सीनेशन रोक दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि कोविशील्ड की ढाई लाख डोज रायपुर पहुंची है। वैक्सीन की बड़ी खेप पहुंचने से टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने आज 21 कार्टून कोविशील्ड रायपुर भेजी है। वहीं, दूसरी ओर सरगुजा में वैक्सीन खत्म होने से सभी केंद्रों में वैक्सीनेशन बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां 217 केंद्र में वैक्सीन लगाया जा रहा था, लेकिन वैक्सीन खत्म होने के चलते टीकाकरण का काम बंद हो गया है। टीकाकरण बंद होने की पुष्टि जिला टीकाकरण अधिकारी ने की है।