Share this News
कोरबा/कटघोरा 02 जुलाई : पर्यावरण बचाने के लिए सरकार और सामाजिक संस्थाएं कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक करती हैं,लेकिन गेवरा क्षेत्र निवासी पर्वतारोही हेमंत गड़ेश्वर की बहन के विवाह समारोह में अलग तरह का नजारा देखने को मिला. कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने शादी समारोह में लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए दूल्हा दुल्हन को पौधा देकर आशीर्वाद दिया.
कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने बताया कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए हम सब को मिल जुल का प्रयास कर आगे आना होगा. समाज के प्रत्येक धार्मिक और पारिवारिक कार्यक्रम में पौधारोपण को शामिल करना होगा.आज के कॉविड महामारी के परिवेश में पर्यावरण की सुरक्षा एक अहम सवाल ही नहीं बल्कि ज्वलंत मुद्दा बन गई है. उन्होंने कहा कि कॉविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन के लिए पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ था. इसका एक मात्र उपाय अधिक से अधिक पौधरोपण पर बल देना होगा और जंगलों को बचाना होगा.