Share this News

मनेन्द्रगढ़ 02 जुलाई ( KRB24NEWS ) : शराबबंदी के सवाल को अनसुना करने पर मंत्री अमरजीत भगत ने सफाई दी है। मनेन्द्रगढ़ पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत नेकहा कि “मैं रावण नही हूं दस सर नहीं है मेरे”, शराबबंदी के सवाल को अनसुना क्यों करेंगे ।

बता दें कि मंत्री अमजीत भगत डोंगरगढ़ दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू हुए थे l इस दौरान एक मीडियाकर्मी ने शराबबंदी से जुड़ा सवाल पूछा था, मीडिया कर्मी के सवाल को मंत्री भगत ने अनसुना कर दिया और आगे चल दिए।

वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मंत्री अमरजीत भगत ने सफाई दी है, वहीं उन्होंने कहा कि शराबबंदी के लिए सरकार ने कमेटी बनाई हुई है । विपक्ष के लोग बैठक में नहीं आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *