Share this News

कोरबा/कटघोरा : पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सम्मानित करने का निर्देश सभी जिला पुलिस को जारी किया है. जिसे लेकर कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और कोरोना नोडल उप पुलिस अधीक्षक राम गोपाल करियारे की उपस्थिति में कोरोना काल के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कटघोरा थाना के आरक्षक चंद्र शेखर पांडेय को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कोरोना काल के पहले व दूसरे चरण में उत्कृष्ट पुलिसिंग पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रदेश की पुलिस संक्रमण के दौर में निष्ठा व साहस का परिचय तथा मानवीय स्वरूप दिखाते हुए जिम्मेदारियों के साथ कार्य में डटी रही. संक्रमण के बावजूद भी पुलिस लगातार फिल्ड में अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई है. और लॉक डाउन का पालन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

कोरोना काल में उत्पन्न परिस्थितियों और चुनौतियों से जिस तरह कठिन ड्यूटी, मुस्तैदी और सतर्कता से पुलिस जवानों ने निभाया उसके लिए पुलिस अधीक्षक अभेषेक मीणा द्वारा सभी पुलिस जवानों की सराहना की गई. बतादें की कोरोना काल की विकट परिस्थिति में कटघोरा छ्त्तीसगढ़ का पहला हॉटस्पॉट बना और कटघोरा पुलिस थाना में पदस्थ आरक्षक चंद्रशेखर पांडेय ने अपने कर्तव्य निष्ठा का जो परिचय दिया है वह काफी प्रशंसनीय रहा और उन्होंने कटघोरा शहर के साथ थाना क्षेत्र में अपनी ड्यूटी के दौरान लॉक डाउन के पालन कराने को लेकर काफी चर्चा में रहे और आज पुलिस विभाग के साथ साथ नगर में भी आरक्षक चन्द्रशेखर पांडेय की लोग काफी प्रशंसा करते है.

आरक्षक चन्द्रशेखर पांडेय की सम्मानित होने पर कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह तथा कटघोरा थाना स्थाफ ने उन्हें बधाई दी और नगर के सभी लोगों ने उन्हें बधाई के साथ साथ शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *