Share this News

गरियाबंद में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. 6 घायल है. जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है. दशगात्र कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान देर रात दर्दनाक हादसा हुआ.

गरियाबंद 13 जून (KRB24NEWS): जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई 6 लोग घायल हो गए. सभी मृतक महिलाएं हैं. महिलाएं दशगात्र कार्यक्रम से वापस लौट रही थी. तभी ये हादसा हुआ. घायलों को रायपुर रेफर किया गया है.

दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत

सड़क हादसा NH 130 पर हुआ. जहां कोपरा मोड़ पर तेज रफ्तार इको वैन पेड़ से टकरा गई. घटना के दौरान 11 लोग वैन में सवार थे. जिसमें से 5 की मौत हो गई. गाड़ी का ड्राइवर भी बुरी तरह गाड़ी में फंस गया. जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर घटनास्थल पहुंचे. जिसके बाद सभी घायलों को राजिम ले जाया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर किया गया. एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से इको वैन पेड़ से टकरा गई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 घायल है. जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. एक बच्ची की हालत ठीक है.

five people died in a road accident in Gariaband

वैन पेड़ से टकराई

दशगात्र कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान हादसा

मृतक महिलाएं निषाद समाज से हैं और एक दूसरे के रिश्तेदार हैं. रायपुर के ढोर्रा कोनारी गांव में आयोजित दशगात्र नहावन कार्यक्रम से शामिल होकर वापस गरियाबंद के मालगांव लौट रही थी. इसी दौरान नेशनल हाइवे पर हादसा हुआ.

बीते दिनों हुए सड़क हादसों पर एक नजर:

11 जून को राजनांदगांव में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हुई, 11 घायल.

9 जून को दंतेवाड़ा में मोकपाल-बड़ेगुडरा के बीच ट्रैक्टर गड्ढे में गिरने से (3 लोगों की मौत, 14 घायल हुए.

8 जून को बिलासपुर में सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत.

7 जून को धमतरी में सड़क हादसे में महिला की मौत.

5 जून को बेमेतरा में सड़क हादसे में 1 की मौत दो घायल.

2 जून को राजनांदगांव में कार पेड़ से टकराने से 2 नाबालिग भाइयों की मौके पर मौत.

2 जून को जांजगीर-चांपा में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत.