Share this News

कुसमुंडा 25 मई ( KRB24NEWS ) : कलस्टर -9 में ‘कोरोना जागरूकता सह अध्ययन अध्यापन ‘ के लिए तैयार किए गए साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनाँक 24.05.2021 को शा. हाईस्कूल स्याहीमुडी द्वारा आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया.

इस कार्यक्रम में प्रश्नमंच आयोजित किया गया. इसमे आठ स्कूलो के 24 विद्यार्थियो ने भाग लिया जिनसे तीन चरणो मे प्रश्न पूछा गया. अंक वितरण श्री मोहम्मद आजम खान (व्याख्याता) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा के द्वारा किया गया.इस कार्यक्रम में शासकीय हाईस्कूलआयोध्यापुरी की टीम विजयी रही.

इस कार्यक्रम में कलस्टर-9 के सभी प्राचार्य, व्याख्याता एवं छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए, इसकी संख्या 100 के लगभग थी. कार्यक्रम का संचालन डा श्रीमती फरहाना अली प्राचार्य , शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुडी
श्रीमती सरोजनी ऊइके व्याख्याता,
श्रीमती मेरी मथिल्डातिर्की व्याख्याता,श्रीमती पुष्पा बघेल व्याख्याता,स्याहीमुडी एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सरोजनी ऊइके ( व्याख्याता, स्याहीमुडी) द्वारा किया गया. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री लक्ष्मी कांत साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमनी पाली के प्राचार्य श्री अभिमन्यु साहू एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुडदेवा के प्राचार्य श्रीमती मोहिलीकर मैडम इसके अलावा कलस्टर नाइन की प्राचार्यगण श्री संतोष साहू श्री केपी साहू श्रीमती ललिता साहू श्रीमती मीना साहू एवं श्रीमती गीता साहू और विभिन्न विद्यालय के व्याख्याता एवं शिक्षक गण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा के व्याख्याता मोहम्मद आजम खान ने दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *