Share this News

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर नम्रता गांधी ने खेल-कूद में मेडल जीतने वाली छात्राओं को सम्मानित किया है. कलेक्टर ने पुरस्कार देकर छात्राओं का हौसला बढ़ाया. उन्होंने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं भी दी है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 25मई(KRB24NEWS) : जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया. कलेक्टर ने वर्ष 2019-20 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया. उन्होंने बालिकाओं में कबड्डी खेल में प्रथम स्थान पाने वाले शासकीय कन्या उतक्रमित माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा की छात्रा पूनम पोर्ते, टेनिस क्रिकेट में बसंती कोर्चे, सुपर सेवन क्रिकेट में द्वितीय स्थान पर आने वाली वत्सला सिंह, टेनिस बाल क्रिकेट में तृतीय स्थान पर आने वाली प्रियांशी नागेश, टेनिस क्रिकेट में पूजा मार्को, टेनिस क्रिकेट में गनू श्याम, टेनिस क्रिकेटन में मोहिनी भानू, टेनिस क्रिकेट में रजनी मार्को को सम्मनित की.

छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

कलेक्टर ने प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 21 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 15 हजार रुपए और तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को 10 हजार रुपए का चेक और पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया. कलेक्टर ने आदिवासी बाहूल्य गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की बालिकाओं के राष्ट्रीय स्तर पर उत्तम प्रदर्शन कर पदक लाने पर प्रसन्नता व्यक्त की.

कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

लेक्टर नम्रता गांधी ने इन बालिकाओं से प्रतियोगिता के दौरान होने वाले अनुभवों की जानकारी ली. मौजूद सभी छात्राओं को भविष्य में और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ मनोबल बढ़ाया. उन्होंने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय, व्यायाम शिक्षक अमरीक सिंह, जिला नोडल अधिकारी (पीएलए) मुकेश कोरी सहित विजेता प्रतिभागी और उनके अभिभावक मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *