Share this News

रायपुर 7 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुरी खबर है,राज्य में आज 99 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 673 हो गए हैं।

आज 84 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज कुल 99 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान गई है।

जिला रायपुर से 46,जांजगीर-चांपा से 19, बिलासपुर से 09, कांकेर से 07, नारायणपुर से 06, रायगढ़ से 05,बलौदाबाजार से 03, बीजापुर से 02, राजनांदगांव व बेमेतरा से 01 01 आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 3415 संक्रमित मिले है,जिसमें 2728 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।14 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 673 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

एक्टिव 673 मरीजों में
दुर्ग से 8 (3 मृत)
राजनांदगांव से 40 (2 मृत)
बालोद से 3
बेमेतरा से 26
कवर्धा से 10
रायपुर से 246 (2 मृत)
धमतरी से 0
बलौदाबाजार से 20
महासमुंद से 0 (1 मृत)
गरियाबंद से 7
बिलासपुर से 58 (2 मृत)
रायगढ़ से 13 (1 मृत)
कोरबा से 19
जांजगीर-चांपा से 43 (1 मृत)
मुंगेली से 1
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 0
सरगुजा से 14
कोरिया से 10
सूरजपुर से 5
बलरामपुर से 16
जशपुर से 56
जगदलपुर से 32 (1 मृत)
कोंडागांव से 0
दंतेवाडा से 11
सुकमा से 0
कांकेर से 18
नारायणपुर से 15
बीजापुर से 2 है।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
बीजापुर जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी और तेलंगाना से लौटे एक मजदूर की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.इधर महिला एवं बाल विकास अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय के कर्मचारियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. ये अधिकारी कुछ दिन पहले ही बिलासपुर से लौटे थे. इसकी पुष्टि कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने की है.

राजधानी रायपुर में 46 नए मरीजों की पुष्टि

रायपुर में मिले नए केस में कैलाशपुरी में 1, कैलाशनगर बिरगांव में 1, गाजीनगर बिरगांव में 4 , फूल चौक बिरगांव 6 , भाटागांव में 1 , सिलतरा में 2 , ओल्ड पीएचक्यू में 5 , शंकर नगर में 1, गोधी धरसींवा में 1, सड्ढू में 1, मौलिश्री नगर में 3 , स्टेशन रोड में 2 , न्यू शांति नगर में 1, बेबीलोन कैपिटल में 1, मोवा में 1, दलदलसिवनी में 1, शांति नगर में 1, सेक्टर-29 नवा रायपुर में 1, रामेश्वर नगर में 5 और चम्पारण अभनपुर में 1 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है