Share this News
प्रदेश में बुधवार को 22 हजार 751 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 30 लोग संक्रमित मिले हैं. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी 0.13 फीसदी है.
रायपुर 30सितंबर 2021(KRB24NEWS): बुधवार को प्रदेश में 22 हजार 751 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी 0.13 फीसदी है. प्रदेश में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश के 3 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है. कबीरधाम, नारायणपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही में आज एक्टिव मरीज की संख्या शून्य है.
प्रदेश के 15 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं
- राजनांदगांव
- बालोद
- बेमेतरा
- कबीरधाम
- धमतरी
- बलोदा बाजार
- महासमुंद
- गौरेला पेंड्रा मरवाही
- सरगुजा
- सूरजपुर
- बलरामपुर
- जशपुर
- कांकेर
- नारायणपुर
- बीजापुर
वहीं प्रदेश में कुल 30 संक्रमित मरीज आज मिले हैं. प्रदेश में कोंडागांव में 5, जांजगीर चांपा में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं.
27 सितंबर तक 1.87 करोड़ टीके लगाए गए
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 27 सितंबर तक एक करोड़ 86 लाख 62 हजार 548 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के एक करोड़ 35 लाख 44 हजार 403 लोगों को पहला टीका और 51 लाख 18 हजार 145 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 83 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 57 प्रतिशत कोरोना से बचाव का पहली टीका लगवा चुके हैं.