Share this News

पाली 5 जुलाई ( KRB24NEWS ) सुरेंद्र ठाकुर : आज सरकारी स्कूल किसी परिचय का मोहताज नहीं है लोग अपने बच्चों को शासकीय स्कूल में पढ़ाने के लिए प्रथम प्राथमिकता के साथ आगे आ रहे हैं इसका एकमात्र कारण यह है कि हमारे जिले के माननीया कलेक्टर किरण कौशल के सफल निर्देशन ,जिला शिक्षाअधिकारी माननीय सतीश पांडे के सतत मार्गदर्शन, खंड के शिक्षा अधिकारी डी0 लाल के अनुपम प्रयास,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी,के शिक्षा के प्रति समर्पण के कारण सरकारी स्कूल के कई समर्पित शिक्षक व संकुल प्रभारियों को साथ लेकर कर उन शिक्षकों जिन्होंने शिक्षा के लक्ष्य निर्धारित कर अपने कार्यो को अंजाम दिया, उनका हौसला बढ़ाया, अभी कुछ दिन पहले ही विकासखंड पाली के संकुल माखनपुर अंतर्गत माध्यमिक शाला पोटापानी की होनहार बेटी संजय का राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए चयन हुआ,1000 रुपये प्रतिमाह संजय को शासन द्वारा प्रदान किया जावेगा इससे पूर्व में भी शिक्षा अधिकारी ने रुचि लेकर पिछले कई वर्षो से प्रतियोगी परीक्षा- नवोदय,जवाहर उत्कर्ष,एकलब्य,कोचिंग सेंटर के लिए शिक्षकों को प्रेरित कर सेंटर खुलवाए,नवोदय गाइड आदि स्वयं तथा समाजसेवी,व पालको, पत्रकारों से ब्यवस्था कराकर हमेशा की भांति इस वर्ष भी जिले में सबसे अधिक 31बच्चों का नवोदय परीक्षा में चयन/उत्तीर्ण कराकर आशातीत सफ़लता हासिल किए,साथ ही हजारों बच्चो का हौसला बढ़ाकर,पदस्थापना से अब तक पाली को अव्वल बनाने में कड़ी मेहनत की,
आने वाले दिनों में भी परिस्थितियां कितनी ही विपरीत क्यों न हो बच्चों को हर हाल में वर्चुअल क्लास तथा अन्य माध्यमो से शिक्षित तथा काबिल बनाने में नामुमकिन से भी लड़कर बच्चो का भविष्य गढ़ेंगे..