Share this News

बिलासपुर (KRB24 News) :- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बिलासपुर द्वारा कार्यकारिणी घोषित कर दिया गया है जिसमे 3 जिला उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री ,3 जिला मंत्री व 1 कोषाध्यक्ष बनाया गया है बेलतरा विधानसभा से ग्राम पंचायत अकलतरी के युवा उपसरपंच श्री नरेन्द्र यादव जी को जिला मंत्री का दायित्व दिया गया है , नरेंद्र यादव को संगठन का लंबा अनुभव है छात्र छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहे , सन 2011 में एसबीआर कॉलेज बिलासपुर से छात्र संघ सदस्य निर्वाचित हुए, ग्राम पंचायत अकलतरी के से पंच प्रतिनिधि, भाजयुमो बेलतरा ग्रामीण मंडल में मंत्री , आर एस एस के प्रथम वर्ग प्रशिक्षित रहे हैं अनेक हिंदू संगठन धर्म सेना, विहिप के नेतृत्व करते रहे हैं 2017 से भारतीय जनता पार्टी के पुर्ण कालिन समयदानी कार्यकर्ता है ,पूर्व में जशपुर विधानसभा व रायगढ़ लोकसभा में समयदानी कार्यकर्ता के रुप में चुनाव का संचालन कर चुके है , वर्तमान में ग्राम पंचायत अकलतरी से युवा उपसरपंच है , यादव समाज में अनेक दायित्व को सम्भाल चुके , यादव सामज में अच्छी पकड़ रही है , इनकी सक्रियता व अनुभव का लाभ भारतीय जनता युवा मोर्चा को निश्चित रूप से मिलेगा , इस नियुक्ति पर श्री नरेंद्र यादव जी द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय जी , बिलासपुर सॉसंद अरुण साव जी , बेलतरा विधायक रजनीश सिंह जी , जिला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू जी ,जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत जी ,भाजयुमो नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी जी , तिलक राम साहू जी , अवधेश अग्रवाल जी, विक्रम सिंह जी, विजयधर दिवान जी व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद‌ कश्यप जी महामंत्री द्वय योगेश्वर दुबे जी , गंगा प्रसाद साहू जी आभार व्यक्त किया गया !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *