Share this News

कोरबा/दीपका (KRB24 News) :- ट्रक मालिक एसोसिएशन दीपका द्वारा बढ़ते डीजल पेट्रोल के दाम से भाड़ा बढ़ाने को लेकर तीन दिन से लगातार दीपका श्रमिक चौक में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसके समर्थन में छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन ने धरना स्थल पहुंचकर धरने पर बैठे और ट्रक मालिक एसोसिएशन के मांगों का समर्थन किया धरने पर बैठे पूर्व संसदीय सचिव लखन देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि ट्रक मालिक एसोसिएशन का भाड़ा बढ़ाने का मांग जायज है निश्चित ही वर्तमान में बढ़ते पेट्रोल डीजल के भाव के अनुरूप ट्रक मालिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है भारी भरकम वाहनों में वाहनों की घिसावट, वाहनों की मेंटेनेंस तथा ड्राइवर हेल्पर के लिए लाभ की अपेक्षा व्यय खर्च अधिक करना पड़ता है,

डीजल पेट्रोल का दाम आसमान छू रहा है जिससे निश्चित ही ट्रक मालिकों की परेशानी बढ़ी हुई है पूर्व संसदीय सचिव लखन देवांगन ने आगे कहा कि एसोसिएशन के साथ सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं ट्रक मालिकों के समर्थन में सभी राजनीतिक दलों को सामने आना चाहिए जिससे किसी को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सभी ट्रक मालिक संगठित हो तथा जब तक मांगे पूरी नहीं हो तब तक धरना प्रदर्शन आगे जारी रखें सभी अपनी भारी वाहन ट्रेलर ट्रक का पहिया थाम कर बैठे इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबा सिंह ठाकुर राजेश यादव पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल सचिव धन्नू साहू उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल विशाल अगवाल कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल सोनू पांडे द्वारिका शर्मा दिलीप सिंह सुनील महाराज विजय साहू कुश राठौर एस के लश्कर नीलेश साहू सहित ट्रक मालिक संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

धरने पर पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *