Share this News

कटघोरा- सुतर्रा निवासी ओमप्रकाश डिक्सेना के सुपुत्र राहुल डिक्सेना को कोरबा सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत ने कृषि महाविद्यालय कटघोरा में जनभागीदारी सदस्य नियुक्त किया है।मिलनसार बहुमुखी प्रतिभा के धनी राहुल डिक्सेना सांसद की अनुपस्थिति में कृषि महाविद्यालय के बैठक एवं आवश्यक सुझाव हेतु सतत उपस्थित रहेंगे।उनकी नियुक्ति से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।