Share this News

कोरबा- भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा के महाधिवेशन की रूपरेखा एवं राजधानी दिल्ली में सामाजिक भवन निर्माण हेतु नागपुर में निक्को जायसवाल स्टील ग्रुप के डायरेक्टर बाबू बसंत साव जी के अगुवाई में कल 10 बजे आवश्यक बैठक रखी गई है।जिसमे कोरबा से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना एवं कटघोरा से राष्ट्रीय सचिव विनोद जायसवाल शिरकत कर समाज के विकास हेतु अपने विचारो से सदन को अवगत कराएंगे।