Share this News

नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 8 में श्रीमद् भागवत कथा पुराण ज्ञान महायज्ञ का आयोजन 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक किया गया है. इस कथा आयोजक गोविंद प्रसाद वैष्णव ने बताया कि इस कथा में भागवत कथाचार्य पंडित नारायण जी महाराज श्री राधे निकुंज आश्रम जज़गीरी द्वारा व्यास पीठ को अलंकृत कर भगवान की विविध कथा प्रसंग का श्रवण कराएँगे. 8 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली जाएगी. तत्पश्चात विधिवत पूजा अर्चना के साथ कथा की शुरुआत होगी और 15 अप्रैल को इसका समापन होगा. कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से हरि इच्छा तक चलेगी. उक्त भागवत कथा का अधिक से अधिक संख्या में रसपान कर अपना जीवन धन्य बनाने की अपील वैष्णव परिवार के द्वारा किया गया है.