Share this News

कोरबा में कोहड़िया मुख्य मार्ग साहू मोहल्ले के पास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मुख्य पाइप फट गया जिससे लगभग 20 से 25 फीट ऊपर पानी का फुहारा फेंकने लगा सड़क किनारे गए पाइपलाइन से पानी मुख्य मार्ग तक आ रहा था जिससे आवाज ही में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पाइप फटने के कारण पानी सड़क पर बहने लगा है लोग उसे मुख्य मार्ग से आवाजाही करना बंद कर दिए वहीं दूसरी सड़क से लोग आवाज ही कर रहे थे।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि अचानक पाइपलाइन फटने से यह स्थिति निर्मित हुई है कही न कही मेंटेनेंस के अभाव में पाइपलाइन फटने घटना सामने आई है। मेंटेनेंस और मरम्मत के लिए सूचना दी गई थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिसके चलते यह स्थिति निर्मित हुई है।

मोहल्ले के लोगों ने जल संसाधन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विभाग की उदासीनता के कारण इलाके में पानी की किल्लत हो रही है। स्थानीय निवासी रमेश साहू ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से पाइप में लीकेज हो रही थी, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं की गई, जिससे आज यह बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

पाइपलाइन फटने के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पानी की किल्लत के चलते मोहल्ले में हाहाकार मचा हुआ है। स्थानीय निवासी गीता वर्मा ने कहा कि घरों में पानी न होने के कारण रोजमर्रा के कामकाज ठप हो गए हैं।

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेंटेनेंस टीम को मौके पर भेज दिया गया है और जल्द ही पाइपलाइन की मरम्मत कर पानी आपूर्ति बहाल की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन की पुरानी जर्जर स्थिति के कारण यह घटना हुई है।