Share this News
गरियाबंद : छत्तीसगढ़ को भीतर से खोखला करते नक्सलवाद की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. जवानों को आज नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. इंदागांव थाना क्षेत्र के सोरनामाल के जंगल में जवानों और नक्सलियों के मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से गोलीबारी चली, जिसमें जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बस्तर के बाद नक्सली गरियाबंद के क्षेत्र में पनाह लेने पहुंचे थे. इसकी सूचना पर गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में एसटीएफ, डीआरजी और जिला पुलिस बल के लगभग 300 जवान सर्चिंग पर निकले. ऑपरेशन के बीच सोरनामाल के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें जवानों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की है
भाजपा की डबल इंजन सरकार ने साल 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की बात कही है. एक लक्ष्य तय कर फोर्स को मैदान में उतारा गया है. जिसमें लगातार सफलता भी मिली है. सप्ताह भर पहले ही गरियाबंद पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन चला कर शोभा इलाके से नक्सलियों को खदेड़ा था.