Share this News

रायपुर : नोटों की बारिश करने का दावा करने वाला एक तांत्रिक टीवी शो देखकर तीन लोगों को मौत के घाट उतर दिया। घटना छत्तीसगढ़ का है, जहां तांत्रिक ‘सावधान इंडिया’ टीवी शो देखकर हत्या की पूरी साजिश रची। आरोपी ने गंगाजल में साइनाइड मिलाकर युवकों की हत्या कर दी। यह मामला तीन महीने तक रहस्यमयी बना रहा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतकों की मौत का कारण हार्टअटैक बताया गया, हालांकि पुलिस ने इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश कर ही लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया। 

मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी और दुर्ग जिले से जुड़ा हुआ है। तीन युवकों की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उसने रायपुर के दो लोगों को तंत्र पूजा का झांसा दिया। वह खुद को ‘तांत्रिक’ बताता था और दावा करता था कि वह नोटों की बारिश करा सकता है। उसने लालच देकर युवकों को अपनी जाल में फंसाया। उनसे डेढ़-डेढ़ लाख रुपये ऐंठे। दोनों युवकों का काम नहीं होने पर उन्होंने तांत्रिक से अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया। और कहानी यहीं से शुरू हुआ। 

‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी फैल’
तांत्रिक ने ‘सावधान इंडिया’ टीवी शो दिखा कि पानी में साइनाइड मिलाकर देने से लोगों की मौत हो जाता है और पीएम रिपोर्ट में भी मौत का पुख्ता खुलासा नहीं होता। आरोपी तांत्रिक ने साइनाइड मंगाया और एक जानवर पर अजमाया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने रायपुर के दोनों युवकों को अलग-अलग दिन बुलाया और उन्हें गंगाजल में साइनाइड मिलकर पिला दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम कराया। इसमें डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। पुलिस सामान्य मौत मानकर जांच करती रही।

ऐसे हुआ मामला का खुलासा 
यह मामला तीन महीने तक रहस्यमयी बना रहा। तीसरी वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। दुर्ग के धनोरा निवासी आरोपी तांत्रिक सुखवंत साहू एक कंप्यूटर सेंटर का संचालक है। आरोपी सुखवंत ने तीसरे साथी की धमतरी में पीट-पीटकर हत्या कर दी। शव को सुनसान जगह पर फेंककर भाग गया। धमतरी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी तांत्रिक सुखवंत साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच और पूछताछ में पता चला कि इसी आरोपी ने उन दो लोगों की भी हत्या की थी।

टीवी शो देखकर रची साजिश 
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि ‘सावधान इंडिया’ टीवी शो देखकर पूरी साजिश रची। उसने शो के एक एपिसोड देखकर साइनाइड का उपयोग किया और इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। उसने गंगाजल में साइनाइड मिलाकर दो युवकों की हत्या कर दी। आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।