Share this News
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बदमाशों का मनोबल चरम पर है. यहां गुरु घांसीदास जयंती के अवसर पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू पहुंचे थे. जैसे ही वे मंच पर चढ़े, किसी अज्ञात युवक ने उनके ऊपर शराब के बोतल में पेट्रोल भरकर फेंका. लेकिन, बोतल उनकी जगह कार्यक्रम के साउंड ऑपरेटर को जा लगी. इसके बाद लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और विधायक की जान बच गई.
देर रात कार्यक्रम में पहुंचे थे विधायक
सोमवार को जिला मुख्यालय से लगभग 7 किमी दूर ग्राम चारभांठा में गुरु घांसी दास जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें बेमेतरा विधायक दीपेश साहू लगभग रात्रि 10 से 11 बजे के बीच बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इस दौरान जैसे ही मंच में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम चल ही रहा था, तभी मंच के बगल से अचानक किसी अज्ञात उपद्रवी ने शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर मंच पर फेंका. विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई. लेकिन, गनीमत ये रही की पेट्रोल से भरी बोटल विधायक को नहीं लगी.
अन्य युवक को जा लगा कांच का बोतल
विधायक पर फेंकी गई बोतल एक अन्य युवक को जा लगी, जो इस कार्यक्रम का साउंड ऑपरेटर था. इस दौरान युवक के सिर में गंभीर चोट भी लगी. युवक लहू लुहान हो गया. उसे आनन-फानन में ग्रामीण प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गया.