Share this News

कोरबा : राजगामार चौकी अंतर्गत बुंदेली गांव में पुरानी रंजिश ने एक सनसनीखेज घटना को जन्म दिया। रवि सांडे नामक युवक पर एक व्यक्ति ने टांगी से प्राणघातक हमला कर दिया। 

घटना के बाद रवि गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत कोरबा मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना से रवि की पत्नी बेहद आहत है। मीडिया से चर्चा के दौरान उसने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है, तो वह सीधे एसपी के पास जाकर न्याय की गुहार लगाएगी।