Share this News

One Nation One Election: बीजेपी ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पर मतदान के दौरान अनुपस्थित रहने वाले लगभग 20 सांसदों को नोटिस जारी किया है. पार्टी ने सभी अनुपस्थित सांसदों से जवाब मांगा है.

बीजेपी ने एक दिन पहले जारी किया था व्हिप

लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक पेश किए जाने को लेकर सोमवार को तीन लाइन का व्हिप जारी किया था. पार्टी ने सभी सांसदों से पूरे दिन सदन में उपस्थित रहने का आदेश दिया था. हालांकि व्हिप के बावजूद 20 से अधिक बीजेपी सांसद वोटिंग के दौरान मौजूद नहीं थे.

वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में पेश

वन नेशन वन इलेक्शन को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा में पेश कर दिया. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन में विधेयक को पेश किया. जिसके पक्ष में कुल 269 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में केवल 198 वोट ही पड़े थे.

विपक्षी सांसदों ने बिल का किया विरोध

वन नेशन वन इलेक्शन बिल का कांग्रेस सहित विपक्षी सांसदों ने विरोध किया. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “सरकार यह तर्क दे रही है कि चुनाव के आयोजन में करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं और वो पैसों को बचाने की कोशिश कर रही है. ये भारत के पूरे संघीय ढांचे को खत्म करना चाहते हैं. हमने आज इस गैर संवैधानिक बिल का विरोध किया है.” वहीं शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, “वन नेशन-वन इलेक्शन संविधान विरोधी है. अगर किसी राज्य में चुनी हुई सरकार अपने कार्यकाल को पूरा करने से 6 महीनें पहले गिर जाती है तो इस बिल के अनुसार वहां केवल 6 महीने के लिए चुनाव होगा और 6 महीनें बाद फिर वो सरकार गिर जाएगी जिसके बाद चुनाव करवाया जाएगा. यह पैसा बर्बाद करने वाला कार्य है. यह केंद्र और राज्य सरकार के बीच तालमेल को खत्म करने की ओर एक और कदम है.”