Share this News

मुंबई : मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही एक मोटर बोट बीच समंदर में पलट गई. हादसा करंजा के उरण में एक स्‍पीड बोट के टक्‍कर मारने हुआ. नीलकमल नाम की बोट में 120 से ज्यादा लोग सवार थे. अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है. रेस्क्यू टीम ने अब तक 101 लोगों को बचा लिया है. बाकियों की तलाश जारी है. इस बीच राज्य सरकार ने हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “11 क्राफ्ट और 4 हेलीकॉप्टर की मदद से नौसेना, तटरक्षक और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया है.  मरने वालों में 10 नागरिक और 3 नौसेना के जवान हैं. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में लापता लोगों के बारे में अंतिम जानकारी गुरुवार सुबह मिलेगी.”

बोट के मालिक का आरोप है कि मुंबई से एलिफेंटा गुफाओं की ओर जाते समय अरब सागर में बुचर द्वीप के पास नौसेना की गश्ती स्पीड बोट ने नाव को टक्कर मार दी थी. इससे नाव में पानी भर गया. देखते ही देखते ये डूब गई. हादसे के तुरंत बाद नौसेना ने तटरक्षक बल और मरीन पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.