Share this News

कोरबा पाली/ 15 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)

कोरबा पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ संघ कोरबा छ ग के सौ जन्य से निशुल्क संपूर्ण बॉडी चेक अप का कार्यक्रम कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कोरबा छ ग़ कैंपस मे रखा गया था जिसमें विभाग के समस्त अधिकारी /कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।सबसे पहले उपसंचालक डॉ एस. पी. सिंह द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया , उसके समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण व सम्पूर्ण बॉडी चेक अप हेतु ब्लड लिया गया।कोरबा जिला संरक्षक डॉ मयंक गोस्वामी अध्यक्ष डॉ मोहन शेन्डे, उपाध्यक्ष , आर के अग्रवाल,

डॉ सोहम् गुर्ज़ेर,डॉ यू. के. तँवर, डॉ एस के चंदन, डॉ लोचन चंदन,डॉ हितेंद्र सोनी, डॉ कल्पना मिश्रा, डॉ राम चरण साहू, डॉ के के गुप्ता, डॉ प्रशांत देवांगन्,डॉ रेखा मिरे, डॉ नीता सोनी,डॉ सतीश राठौर, डॉ अंकित शुक्ला,डॉ प्रियंका पांडे, डॉ सरिता सिंह मसराम, डॉ किरण कश्यप,डॉ ललिता पैकरा,मोबाइल यूनिट के डॉक्टर एवं डी पात्रे सदानंद यादव,

श्री मति जे बी करपे, अनुभा,अनूप मरकाम, ओम यादव, रवि, नेम चंद,एवं ऑफिस के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति रही l