Share this News

कोरबा पाली/15 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)

श्री हबेल सिंह अघरिया जिला सचिव छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला कोरबा के संयोजन में श्री शंकर दयाल साव संभागीय संगठन मंत्री के अध्यक्षता एवं श्री तरुण राठौर संभागीय उपाध्यक्ष की आथित्य में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का बैठक आयोजित किया गया जिसमें नवनिर्वाचित प्रान्तीय पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री के अतिथि में प्रत्येक विकासखंड से 10-10 पदाधिकारियों सदस्यों को रायगढ़ पहुंचने के संबंध में मुख्य रूप से चर्चा किया गया साथ ही साथ विभिन्न शैक्षिक समस्याओं पर भी चर्चा किया गया एवं नव वर्ष की कैलेंडर छपाई हेतु प्रत्येक विकास खंड के पदाधिकारियों फोटो सहित सूची एवं अर्थव्यवस्था के संबंध में चर्चा किया गया बैठक में श्री छोटे लाल पटेल जिला कोषाध्यक्ष पोड़ी अध्यक्ष श्री गुलाब दास महंत पाली अध्यक्ष श्री विनोद जायसवाल एवं कमल कुमार दीक्षित कोरबा अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी आदि पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने विचार रखे अन्त में श्री विनोद जायसवाल द्वारा आभार ब्यक्त करते हुए अधयक्ष श्री मान सिंह राठिया के माता श्री के स्वर्गवास पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।