Share this News
कोरबा पाली/ 2 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)
सामाजिक कार्यो, प्राणी मात्र के सेवा का दायित्व निर्वहन करने वाली समाज सेवी संस्था सेवा एक नई पहल ने ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के बीच पहुँचकर विविध उपहार और जरूरत की वस्तुओ की सौगात देकर उनके चेहरे पर खुशी की मुस्कान बिखेर दी. शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहे पाली विखं पाली के कारीछापर के स्कूल में पदस्थ शिक्षक संतोष कर्ष को सेवा एक नई पहल बिलासपुर की टीम ने सम्मानित किया तथा उनके स्कूल आकर गांव के गरीब बच्चों को गरम कपड़े, स्वेटर खिलौने, खेलकूद की सामग्रियां प्रदान की तथा गांव की महिलाओं को साड़ियां प्रदान किया. बुजुर्ग व्यक्तियों को गर्म कपड़े, साल, स्वेटर इत्यादि प्रदान किया. स्कूल के बच्चों का मुंह मीठा भी कराया. दिव्यांग बच्ची परिधि को उचित चिकित्सा प्रदान करने की सहमति प्रदान की. पहल की टीम ने आगे भी स्कूल को सहायता प्रदान करने भरोसा दिलाया. कार्यक्रम में उपस्थित पहल टीम के सदस्य श्री कैलाश ने कहा कि संतोष कर्ष शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं हम उनके योगदान को देखकर ही उनके विद्यालय तक पहुंचे. पहली से पांचवी तक प्रथम आए बच्चों को पहल की टीम ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया. सदस्य नेहा ने बच्चों को खूब पढ़ने को कहा और आगे भी उनकी सहायता करने की बात कही. इस अवसर पर शाला परिवार एवं बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे.