Share this News

कोरबा पाली/2 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)

एक शिक्षक के लिए 62 वर्ष की सेवा के पश्चात सबसे अधिक किसी चीज की आवश्यकता होती है तो वह है पेंशन,क्योंकि जीवन के दूसरे सोपान में इसी से वह अपनी जिंदगी सुख से ब्यतीत करता है,विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाली श्री श्यामानंद साहू ने प्राथमिक शाला चेपा संकुल हरनमुड़ी के शिक्षक श्री राघव राम धुरी का पेंशन प्रकरण प्रपत्र उनके सेवानिवृत्ति तिथि 30/11/2024 को उनके कर्तव्य शाला प्राथमिक शाला में स्वयं पहुंचकर करीब 500 ग्रामीण जन की उपस्थिति में मंच से प्रदान किया।

इस मधुर बेला में शिक्षको एवं उपस्थित जनता की आंखें कर्तव्य निष्ठ शिक्षक की विदाई को देखकर नम हो गई।धुरी अपने जीवन काल के 14 वर्ष प्राशा चेपा में ब्यतीत किया।उन्हें शाल श्रीफल पेन डायरी के अलावा मोमेंटो एवं अन्य उपहारों के साथ मिठाई खिलाई गई।उनके सम्मान में सीएसी व प्रधान पाठक के सहयोग से भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न विधाओं में भाग लेकर भव्यता प्रदान की।

इस अवसर पर एक और शिक्षक श्री दरबारी लाल व्याख्याता हरन मुड़ी के सेवानिवृति पर उन्हें भी मोमेंटो शाल श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच सविता कंवर पूर्व सरपंच चेतू सिंह आधार सिंह चंद्रिका सिंह हरिशंकर देवनाथ राजकुमार, रामकुमार,शिव शंकर, राज बाबू, नोडल प्राचार्य निधि जायसवाल तृप्ति चंद्रवंशी,महावीर,धुरी मीरा साहू,रोशन मिंज, शाहिद खान हरनमुड़ी, बक्साही डोंगानाला, मुंनगाडीह के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।