Share this News

अम्बिकापुर 28सितंबर (krb24news) : नगर निगम क्षेत्र कल से अनलॉक हो जाएगा।मंगलवार से सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी।जिला प्रशासन ने कड़े शर्तो के साथ शहर को अनलॉक करने अनुमति दे दी है।

नियमों का उल्लंघन करने पर तीन चरणों में कार्रवाई होगी।नियम के अनुसार उल्लंघन करने पर पहली बार पकड़े जाने पर होगी चलानी कार्रवाई, दूसरी बार पकड़े गए तो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चालान के साथ 1 दिन दुकान सील होगा। तीसरी बार नियम का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।पहले मंगलवार को छूट दी गई है। अगले मंगलवार से शहर पूर्ण रूप से 1 दिन के लिए बंद रहेगा।प्रशासन ने निर्धारित समय पर शराब दुकानों को खोलने की भी अनुमति दे दी गई है ।इस दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी चीजों को रखना जरूरी होगा।
आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि दुकानें सायं 7 बजे तक खुलेंगी। होटल, रेस्टोरेन्ट, चौपाटी, चाट ,चिला ,फुल्की के ठेले 9 बजे तक खुलेंगे। कल से बाजार खुलेगा लेकिन अगले मंगलवार को बंद रहेगा अर्थात हर मंगलवार को कड़ाई से बंद कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *