Share this News


दंतेवाड़ा 28 सितंबर (krb24news) : बस्तर संभाग के कई जिलों में काफी समय से सक्रिय 8 लाख के ईनामी नक्सली कोसा मरकाम ने सरेंडर कर दिया है। कोसा मरकाम ने जिले के एसपी अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर किया है।

ईनामी नक्सली कोसा मरकाम नक्सलियों का 5 नम्बर प्लाटून का सदस्य था, जो दंतेवाड़ समेत नारायणपुर और कांकेर जिले में भी सक्रिय था। कोसा के सरेंडर ने पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *