Share this News
कोरबा28सितंबर(krb24news): आज शाम तक कोरबा जिले में 160 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। एक पुलिस उपनिरीक्षक के परिवार के कई सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। वही भाजपा के एक पार्षद के परिवार के कुछ सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आज कोरबा टाउन के अलावा अग्रोहा मार्ग, सिटी कोतवाली डीडीएम स्कूल दर्री रोड, बुधवारी बाजार, निहारिका,सिंचाई कॉलोनी रामपुर , रविशंकर शुक्ल नगर ,CSEB कॉलोनी , मुड़ापार , पंप हाउस, काशी नगर , बाकी मोगरा SBS कॉलोनी , दीपका , मानिकपुर , प्रगति नगर,दर्री , ट्रांसपोर्ट नगर , ग्राम पंचायत पहंदा , ग्राम पंचायत खुद्दल , करताल समेत अनेक शहरी व ग्रामीण इलाकों में कोरोना रोगी चिंहित किए गए हैं।इनमें अधिकांश लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है।वहीं कुछ लोग टू नॉट व RTPCR जांच में पॉजिटीव पाए गए हैं।सभी चिन्हित कोरोना रोगियों को होम व कोविड अस्पताल में व्यवस्थित करने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया रहा है।