Share this News

कोरबा : जिले के कुसमुंडा SECL कुसमुंडा क्षेत्र में नियोजित कंपनी में तकरीबन 12: 20 फर्स्ट पाली में डंपिंग में काम कर रहे हैं सर्वेश कुमार उम्र 42 वर्ष को नीलकंठ कंपनी का ही ग्रेडर चपेट में ले लिया । जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रेडर चालक चालक का नाम अनिल पाठक बताया जा रहा है, घटना C ब्लॉक में हुई है। पुलिस को सूचना दे दी गई है , नीलकंठ कंपनी में फर्स्ट फर्स्ट पाली में कार्य कर रहे कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मची हुई है , खबर लिखते समय तक कोई अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं ।