Share this News
कोरबा पाली/ 15 नवंबर 2024 (KRB24NEWS)
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में आनंद महोत्सव मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंध कारिणी समिति के सम्माननीय पदाधिकारी एवं सदस्यगणों की उपस्थिति में एवं सरस्वती शिक्षा संस्थान के प्रांत खेल प्रमुख दिवाकर स्वर्णकार की उपस्थिति में आनंद मेला का शुभारंभ हुआ।
इस मेले में भैया बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया। इस मेला में नगर एवं ग्राम के अभिभावक अन्य विद्यालय के भैया बहन सम्मिलित हुए ,इस कार्यक्रम में प्रबंधकारणी समिति के व्यवस्थापक कौशल सिंह राज ,कोषाध्यक्ष बिहारी लाल नवलानी , भैया लाल जायसवाल,संतोष श्रीवास ,राजेश अवस्थी , अशोक श्रीवास्तव,सुरेश सोनी , शिव कुमार चौहान,जयपाल विनायक, अरविंद पांडे ,रवि सोनी, प्राचार्य चूड़ामणि साहू एवं आचार्य परिवारों की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लाह उसके साथ मनाया गया,
दिवाकर जी ने इस आनंद मेला में बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए वीर सेनानियों को याद करते हुए बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त किया ,इस कार्यक्रम में व्यवस्थापक कौशल राज ने इस आनंद मेला के आयोजन के उद्देश्य को बताया साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आचार्य परिवार समिति व पालक गणों एवं भैया बहनों को हार्दिक मंगलमय शुभकामनाएं व्यक्त किया।