Share this News
Govardhan puja Bhog : हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा मनाई जाती है. इस दिन श्री कृष्ण की और गोवर्धन पर्वत की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है और उनके खाने की प्रिय चीजों को भोग में शामिल किया जाता है. ऐसे में अगर आप मुरलीधर को प्रसन्न करना चाहती हैं, तो यहां बताई जा रही सामग्रियों को भोग थाली में जरूर सजाएं.
गोवर्धन पूजा में क्या लगाएं भोग –
माखन मिश्री
मुरलीधर के माखनचोरी की कई कथाएं प्रचलित हैं. उन्हें माखन बहुत प्रिय था. इसलिए माखन-मिश्री श्रीकृष्ण की पूजा में जरूर शामिल करें.
कढ़ी चावल और अन्नकूट
वहीं, भोग के लिए आप कढ़ी -चावल भी बना सकती हैं. मान्यता है अन्नकूट का भोग लगाने से घर में सुख, संपदा और समृद्धि आती है. साथ ही श्रीकृष्ण प्रसन्न भी होते हैं.
खीर, रसगुल्ला, जलेबी
इसके अलावा आप भोग में खीर, रसगुल्ला, जलेबी, रबड़ी, जीरा-लड्डू, मालपुआ का भोग लगा सकती हैं. यह भी मुरलीधर को बहुत पसंद है. साथ ही पंचामृत, गोघृत, शक्कर पारा, मठरी समेत आदि चीजों को भोग लगाना भी लाभकारी माना जाता है.
गोवर्धन पूजा मुहूर्त 2024
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 01 नवंबर को शाम 06 बजकर 16 मिनट से होगी जो अगले दिन यानी 02 नवंबर को रात 08 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगा. उदयातिथि पड़ने के कारण अन्नकूट पूजा 02 नवंबर को मनाई जाएगी.