Share this News
कोरबा पाली/ 17 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)
मकसूदन डिक्सेना की धर्मपत्नी श्रीमती ममता डिक्सेना का स्वर्गवास दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को हो गया ।जिनकादशगात्र कार्यक्रम दिनांक 18 अक्टूबर 2024 दिन – शुक्रवार को संपन्न होगा ।चंदनपान- दोपहर 02 बजे किया जाएगा।अतः इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मृतात्मा को शांति प्रदान करें।जिन बंधुओं को शौक-पत्र नहीं पहुंच पाया हो वे कृपया इसे ही निमंत्रण स्वीकार करें।
कार्यक्रम स्थल :- हमारा निवास स्थान केराझरिया (पाली)
विनीत ::-श्रीमती कृष्णा डिक्सेना (सास) संगीता डिक्सेना, दिलीप डिक्सेना, रज्जू डिक्सेना, संजू डिक्सेनाशोकाकुलः:-समस्त गौटिया परिवार