Share this News
कोरबा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा कोरबा के द्वारा जिला में अवैध कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में थाना प्रभारी बालकोनगर निरीक्षक अभिनवकांत के द्वारा थाना बालकोनगर क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा बेचने वालों पर कार्यवाही करते हुए लालघाट नदी किनारे भारी मात्रा में शराब बनाने सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ जाकर रेड कार्यवाही किया गया जहा पर भारी मात्रा में शराब बनाया जा रहा था मौके पर शराब बनाने हेतु उपयोग में लाने वाले बर्तन पास को नष्ट किया गया एवं 505 लीटर महुआ शराब जप्त कर थाना लाया गया शराब बनाने वाले आरोपी पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर जप्त शराब 505 लीटर को थाना लाकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक अभिनवकांत सिंह प्र. आर. 418 लक्ष्मीकांत खरसन, प्र.आर. 336 राजनारायण सिंह आरक्षक 779 हरीश मरावी, आरक्षक 531 अनिल साहू,आरक्षक 468 गजेन्द्र राजवाडे, आरक्षक 36 राजेन्द्र यादव का उत्कृष्ट योगदान रहा ।