Share this News

कोरबा/पाली 11 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)

चैत्र नवरात्र की अष्ठमी के अवसर पर चैतुरगढ़ स्तिथ माँ महिषासुर मर्दिनी के दर्शन करने पहुँचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों,

जिलेवासियों सहित प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की इस दौरान भावनानी ने भक्तों के आस्था मनोकामना ज्योत के भी दर्शन किये ।

तथा माता से सभी की मनोकामना पूर्ण करने प्राथर्ना की साथ मे भाजपा पाली मण्डल कोषाध्यक्ष विक्की अग्रवाल,बगदरा निवासी संतोष दास भी दर्शन हेतु पहुँचे ।