Share this News

कोरबा 10 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)

पिछले कई वर्षों से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कोरबा का संचालन में कमी आने के कारण कलेक्टर कोरबा द्वारा पिछले माह जिला मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा को निर्देशित किया था की जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की सदस्यता और प्रबंध कार्यकारिणी में गति लाने के लिए बैठक बुलाई जाए पिछले माह बैठक जिला कार्यालय में किया गया जिसमें समाजसेवी राम सिंह अग्रवाल द्वारा सुझाव दिया गया कि रेड क्रॉस सोसाइटी की संचालन हेतु व गति देने हेतु सदस्यता अभियान चलाकर प्रबंध कार्यकारिणी का गठन किया जाए जिससे रेट क्रॉस सोसाइटी का उद्देश्यों को पूरा किया जा सकेl इसी संदर्भ में समाजसेवी राम सिंह द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर संरक्षक, सहसंरक्षक व आजीवन सदस्य बनाकर 30 सदस्यों की सूची आज जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को सौंप दिया तथा राम सिंह अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केसरवानी को अस्वस्थ किया कि सदस्यता अभियान आगे भी जारी रहेगा प्रतिनिधि मंडल में समाजसेवी राम सिंह अग्रवाल के साथ जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ,उपाध्यक्ष विनोद सिन्हा तथा सहसचिव राजेश कुमार बगड़िया उपस्थित थेl