Share this News

कोरबा/कटघोरा : कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिला कोरबा अन्तर्गत स्थाई वारंटियों के अधिक से अधिक तामिली एवं धर-पकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान,  के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी टीम ने सघन अभियान के अन्तर्गत 10 घंटे के भीतर कुल 10 स्थाई वारंटियों व 10 गिरफ्तारी वारंटी कुल 20 वारंटियों को तामील करने में कटघोरा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।ज्ञात हो तामिल किए गए स्थाई वारंटियों में थाना कटघोरा में कई अपराध पंजीबद्ध व विचाराधीन थे जोकि लम्बे समय से फरार चल रहे थे।

फरार आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार लुक-छिप कर पुलिस को चकमा दे रहे थे। सभी आरोपियों को कटघोरा थाना क्षेत्र व बिलासपुर क्षेत्र से कटघोरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कटघोरा थाना लाया गया तथा स्थायी गिरफ्तार वारंटियों का डॉक्टरी मुलाहिजा पश्चात संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि इस अभियान में जिले के सभी थाना ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और वारंटी की गिरफ्तारी इनके द्वारा किया गया।

जिसमें थाना कोतवाली, मानिकपुर, बाल्को, उरगा, दर्री, कुसमुंडा, बाँकी मोंगरा, हर्दीबाज़ार, दीपका, पाली, करतला, कटघोरा, बांगो, पसान, कोरबी सभी थाना के द्वारा जिले के साथ-साथ दीगर जिले में भी दबिश देकर फरार वारंटी की पता तलाश किया गया। फरार वारंटियों के खिलाफ कोरबा पुलिस के द्वारा विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।