Share this News

कटघोरा स्थित त्रिलोकी पब्लिक स्कूल ब्लॉक बी में कक्षा पांचवी से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित थे। जिसमें विद्यार्थियों को उनके हक और अधिकार, अपराधों से बचाव के लिए ,पॉक्सो एक्ट,गुड टच बैड टच आदि के बारे में व्यवहार न्यायालय कटघोरा की श्रीमती मधु तिवारी (प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा) ने सविस्तार जानकारी दी एवं विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को विभिन्न अपराधों की जानकारी दी तथा जागरूक रहने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ.मोना ठाकुर एवं विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
