Share this News

कोरबा/कटघोरा 1 जुलाई 2024 : आज यानी एक जुलाई से देशभर में तीन नए कानून लागू हो रहे हैं। इसी तारतम्य में कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा थाना में कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को नए कानून से संबंधित जानकारियां दी गई। कटघोरा थाना परिसर में आज 1 जुलाई सोमवार को तीन नए प्रमुख आपराधिक कानूनों के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता, पत्रकार व आम नागरिक उपस्थित रहे।*आमजनों को दी गई जानकारी*एक जुलाई से पूरे देश मे नया कानून लागू हों गया है । तीन नए आपराधिक कानून के बारे में कार्यशाला आयोजित कर आम जनों को पुलिस विभाग के अधिकारियों ने विस्तार से बताया। इस दौरान भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में अधिवक्ता, पत्रकारों, जन प्रतिनिधियों, आम जनों, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को जानकारी दी गई।*अब ऑनलाइन FIR दर्ज करा सकेंगे फरियादी*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा ने नए कानून के विषय मे बताया की नए कानून में जीरो एफआईआर दर्ज कराने का प्रावधान शुरू किया गया है।

अब किसी भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकेगी और एफआईआर को 15 दिन के अंदर घटनास्थल वाले थाने में ट्रांसफर किया जाएगा। पहले घटनास्थल वाले थाने में ही एफआईआर दर्ज कराई जाती थी। कि कोई भी नागरिक अपराध के सिलसिले में कहीं भी जीरो FIR दर्ज करा सकेगा। जांच के लिए मामले को संबंधित थाने में भेजा जाएगा। अगर जीरो एफआईआर ऐसे अपराध से जुड़ी है, जिसमें तीन से सात साल तक सजा का प्रावधान है तो फॉरेंसिक टीम से साक्ष्यों की जांच करवानी होगी। फरियादी को एफआईआर और बयान से जुड़े दस्तावेज भी दिए जाने का प्रावधान किया गया है। फरियादी चाहे तो पुलिस द्वारा आरोपी से हुई पूछताछ के बिंदु भी ले सकता है।*नया कानून लोगों के लिए बेहतर-प्रेमचंद पटेल*कटघोरा थाना में देश मे लागू नए कानून को लेकर आयोजित कार्यशाला में उपस्थित कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि देश मे नए कानून के लागू होने से लोगों को इसका बेहतर लाभ मिलेगा। और उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह द्वारा ब्रिटिशकाल के कानून को खत्म कर भारत देश में नया कानून लागू किया गया है। इसके लिए वे पूरे भारत देश वासियों को बधाई देते है और ग्रह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते है जो इनके प्रयास से देश मे लोगों की सहुलियत को देखते हुए नया कानून लागू किया।**लोगों को नए कानून से फायदा मिलेगा तभी यह सार्थक सिद्ध होगा*कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा किंया कानून लागू हुआ इसके लिए वे सभी को बधाई देते है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को यदि सही ढंग से न्याय मिलेगा, लोगों के जनहित में इसका फायदा मिलेगा तभी यह सार्थक सिद्ध होगा। मैं अपेक्षा करूँगा नागरिकों से भी, अधिवक्ता संघ से जो यह नया कानून बना है इसके तहत वो लोगों को न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाए व लोगों का सहयोग करें।देश मे नया कानून लागू होने पर कटघोरा थाना में आयोजित कार्यशाला में प्रमुख रूप से कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल,नगर पालिका उपाध्यक्ष बजरंग पटेल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ललित डिक्सेना, पूर्व भारतीय जनता पार्टी कोरबा जिला अध्यक्ष पवन गर्ग, पार्षद मुरली साहू, पार्षद संजय अग्रवाल, पार्षद आत्मा नारायण पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष धनु प्रसाद दुबे, भाजयुमों मंडल अध्यक्ष संमजीत सिंह, भाजपा नेता ओमप्रकाश डिक्सेना, भाजपा नेता सतीश जायसवाल, भाजपा कटघोरा मंडल मीडिया प्रभारी नवीन गोयल, पत्रकार संघ कटघोरा अध्यक्ष अजय धनोदिया, श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा जिला अध्यक्ष राहुल डिक्सेना, श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, पत्रकार शारदा पाल, सच्चिदानंद तिवारी, धनंजय डिक्सेना, रूपेश जायसवाल, मंदीप जायसवाल, पत्रकार रामविलास कुर्रे, पत्रकार संदीप चौबे, के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक व कटघोरा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।