Share this News
कटघोरा 1 जुलाई 2024(KRB24NEWS):
कटघोरा स्थित त्रिलोकी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा दिनांक 01.07.2023 को कटघोरा नगर के सभी डॉक्टरों के पास जाकर का कार्ड भेंट कर ‘डॉक्टर डे’ की बधाई दी।
माता-पिता के बाद अगर कोई अच्छे से देखभाल करता है वह डॉक्टर है।
जो हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करता है।इसी तारतम्य में कटघोरा के प्रसिद्ध डॉक्टरों में डॉक्टर बंगाली,
डॉक्टर पुष्पेंद्र वैश्य (शिशु रोग विशेषज्ञ),डॉक्टर गोभिल (स्किन रोग विशेषज्ञ),
डॉक्टर कँवर (हड्डी रोग विशेषज्ञ), आदि हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रमुख थे।