Share this News

बिलासपुर : परिवार के साथ डिनर के लिए जा रहे डॉक्टरों के साथ विवाद व हाथापाई करने वाले युवकों को पुलिस बचाने में लगी है। मामले में पुलिस डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए युवकों की शिकायत दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एसबीआई से सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है। पत्नी और डॉक्टर दोस्त के साथ डॉ. अविजीत गांधी कार से डिनर के लिए 16 जून को तिफरा के रेस्टोरेंट जा रहे थे। मगरपारा इंदू चौक से पहले एबीआई एटीएम के पास कुछ युवक सड़क पर बाइक अड़ा कर खड़े थे। जब डॉक्टर ने गाड़ी का हॉर्न बजाया तो युवक नाचने लगे।

गाड़ी की खिड़की खोलकर युवकों को हटने के लिए कहा तो वे गाली-गलौज करने लगे। दोनों डॉक्टर गाड़ी से बाहर निकल कर युवकों के पास गए और गाली देने मना किया तो युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी। झूमाझटकी में युवकों ने डॉक्टर के गले से सोने की चेन खींची। इससे चेन टूट गई। पेंडेंट और चेन का आधा हिस्सा युवक लेकर भाग निकले। मामले में डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन अब पुलिस डॉक्टरों पर मारपीट का इल्जाम लगाते हुए युवकों की तरफ से भी मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।