Share this News

कोरबा पाली/25जून 2024(KRB24NEWS):

बारिश की पहली फुहार के साथ ही विभिन्न प्रकार के जहरीले कीड़े मकोड़े सांप बिच्छू आदि लोगों के रहवास के आसपास घर, आंगन, बाड़ी मे दिखने लगे है,जो लोगों को नुकसान भी पहुँचा रहे हैं. जानलेवा साबित हो रहे हैं. अभी एक दिन पूर्व ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली अंतर्गत जहरीले सांप के काटने से 1 बच्ची और 1युवक की मौत हो गई।आज भी एक घटना सामने आया है जिसमें समीपस्थ ग्राम तालापार मे प्रात 5 बजे सुबह में घर की बाड़ी मे काम कर रही श्रीमती लता बाई पति स्व मैनाथ राम गोड 38 वर्ष को विषैले डंडा करैत ने काट लिया. जिसे परिजनों ने तत्काल पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।मौके पर तैनात हास्पिटल स्टाफ ने त्वरित इलाज आरम्भ कर महिला को खतरे से बचा लिया जिससे महिला की जान बच गई.

अब महिला की स्तिथि ठीक है।*विषैले जीव दंश पीड़ित को तत्काल अस्पताल मे कराए भर्ती* बीएमओ डॉ सी एल रात्रे ने कहा है कि बरसात में विषैले जीव जंतु का खतरा सदैव बना रहता है. ऐसा कोई भी व्यक्ति जो विषैले जीव जंतु का शिकार हुआ हो उसे झाड़ फूंक के बजाय तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र,स्वास्थ्य कर्मियों के पास ले जाकर तुरंत भर्ती कराए. जिससे उसकी प्राणरक्ष हो सके. झाड़ फूंक, बैगा गुनिया के चक्कर में पड़कर लोग अपनी जान गवा बैठते हैं, जबकि चिकित्सा केदो में एंटी स्नेक वेनम ही इसका एकमात्र उपचार है .जिससे लोगों की जान बच सकती है .अतः ऐसे किसी भी पीड़ित को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल भर्ती कराए.