Share this News

कोरबा/कटघोरा 12 जून 2024(KRB24NEWS):

सड़क हादसों के पीछे के कारणों को जानने और उनमें आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस एक्टिव मोड पर है। सभी तरफ इसे लेकर कार्रवाई की जा रही है। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा पुलिस ने छुरी क्षेत्र में इस अभियान पर काम किया। 6 वाहन चालक नशे की स्थिति में मिले। उन पर धारा 185 की कार्रवाई की गई। प्रत्येक मामले में संबंधितों को 10 हजार की पेनाल्टी अदा करनी होगी।कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छुरी धनरास मोड़ पर पुलिस के द्वारा नाकाबंदी करने के साथ विशेष अभियान को चलाया गया। पुलिस की टीम ने थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में वाहनों को रूकवाकर जांच की। चालकों की स्थिति को जानने के लिए एल्कोमीटर का उपयोग किया गया। इस दौरान एक जेसीबी चालक, दो ट्रैक्टर चालक और तीन दोपहिया चालक शराब के नशे में पाए गए। जांच करने पर इन मामलों में शराब का स्तर निर्धारित पैरामीटर से अधिक पाया गया। इसे यातायात नियमों का उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। इन गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण कोर्ट में पेश किये जाएंगे जहां पर पेनाल्टी देने के साथ चालक सहूलियत प्राप्त कर सकेंगे। इससे पहले कटघोरा पुलिस ने छुरी के नजदीक झोराघाट में अभियान के अंतर्गत ऐसी कार्रवाई की और 8 गाड़ियों को जब्त किया। जिनके चालक नशे में पाए गए, उन पर भी 185 का मामला दर्ज किया गया। जबकि सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले लोगों पर आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

नहीं होगी ढिलाई

यातायात नियम वाहन चालकों के साथ-साथ सड़कों पर चलने वाले अन्य लोगों के हितों के लिए है। इसलिए अपेक्षा की जाती है कि वाहन चालक नियम का पालन करें। उनकी लापरवाही से खुद के साथ-साथ दूसरों के जीवन पर संकट की संभावना होती है। ऐसे किसी भी प्रकरण में पुलिस कोई ढिलाई नहीं करेगी।

डी.एन.तिवारी, टीआई कटघोरा