Share this News

क्लीन स्वीप से चुके जिले के खिलाड़ी

कोरबा पाली11जून 2024(KRB24NEWS):

प्रदेश की राजधानी रायपुर में 8 एवं 9 जून को आयोजित राज्य स्तरीय रग्बी चैंपियनशिप में कोरबा जिले पाली की टीम ने इतिहास रचते हुए 3 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता. कोरबा जिले की टीम ने पुरुष और महिला वर्ग के सीनियर तथा जूनियर कुल 4 वर्ग में भाग लिया. 8 जून को जूनियर वर्ग के मुकाबले हुए वही 9 को सीनियर वर्ग के मैच हुए. जिसमें पुरूष जूनियर वर्ग को छोड़कर सभी ने गोल्ड मेडल जीता. सीनियर पुरुष वर्ग में फाइनल में बिलासपुर ,महिला जूनियर वर्ग मे बेमेतरा, तथा महिला सीनियर वर्ग में रायपुर जिले पर खिताबी जीत दर्ज किया. कोरबा जिले की सीनियर और जूनियर टीम के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिए पाली में 2 दिवसीय अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया था. पुरुष वर्ग को आनन्द हीरो एजेंसी तो वहीं महिला वर्ग को न्यू टर्निंग प्वाइंट होटल के द्वारा प्रमोट करते हुए उन्हें किट ड्रेस एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया,

मण्डल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर,दुर्गेश सिंह ठाकुर (लाला)ने पाली से रायपुर आने जाने के लिए निजी बस भी उपलब्ध कराया था. रायपुर रवाना होने के पूर्व इन टीमों के खिलाड़ियों की हौसला अप्लाई करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाइयां शुभकामनाएं दी.जिले के टीम ने चारो गोल्ड मेडल जीतने का लक्ष्य लेकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और उम्मीदों पर खरा भी उतरे .आज चैम्पियन बनने के बाद कोरबा जिले की पाली टीम के पुरुष वर्ग (सीनियर टीम)-ओम प्रकाश यादव (कप्तान), इंद्रपाल यादव (उपकप्तान),राम यादव, असकरण जांगड़े, अनुज कुमार, प्रभाकर, राकेश, पंकज कैवर्त, अनुराग यादव,हरि ओम विनायक, नवदीप सिंह, अनुभव, जूनियर वर्ग मे हरिओम विनायक (कप्तान)अनुराग यादव, राकेश कुमार, पंकज, शनि श्रीवास, आर्यन कुमार कक्कड़ ,रितेश, आदित्य महंत अभय कुमार पैकरा,आनंद वर्मा, नवदीप, महिला वर्ग (जूनियर) प्रियंका मरावी (कप्तान)हेमा प्रजापति उप कप्तान ) साक्षी श्रीवास, सानिया यादव,राजेश्वरी, सावित्री मरावी, गौरी मोगरे,रुक्मिणी पटेल, दीक्षा ,प्राजंलि कँवर, सीनियर वर्ग मे अलीशा कप्तान,अस्मिता उपकप्तान जागृति कुमारी, संध्या, गौरी,हेमा, प्रियंका मरावी ,सावित्री, रुक्मणी साक्षी के पाली नगर आगमन पर दुर्गेश सिंह ठाकुर( लाला ) के नेतृत्व में नया बस स्टैंड में आतिशबाजी डीजे बाजे गाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया. फिर विजेता टीम के साथ पाली नगर में विजय रैली भी निकाली गयी. उल्लेखनीय है कि पाली में विगत कुछ समय से रग्बी के प्रति क्षेत्र के युवाओं में आकर्षण बढ़ा है, यही कारण है कि इस क्षेत्र के कई खिलाड़ी प्रदेश की टीम में प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पाली क्षेत्र एवं कोरबा जिले का नाम रोशन कर चुके हैं.कोरबा जिले में अधिकाशं खिलाड़ी पाली ब्लॉक से ही है.