Share this News

कोरबा 27 मई 2024(KRB24NEWS):

छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों को समर्पित दैनिक लोक सदन का 15 वां स्थापना दिवस आज सुबह सुबह टीपी नगर, में अनोखे ढंग से मनाया गया। जिसका उद्देश्य यह था कि समाज में समाचार पत्रों की भूमिका के संदर्भ में समझ सकारात्मक होनी चाहिए। बता दें कि समाचार पत्र वितरकों के द्वारा लोकसदन के संपादक मंडल को आमंत्रित किया गया और स्थापना दिवस बीच चौराहे में मनाया गया। लोक सदन कोरबा एवं रायपुर से प्रकाशित होता है हमेशा अच्छी खबरें सकारात्मक खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है। लोक सदन के संपादक सुरेशचंद्र रोहरा , सहायक संपादक कमल सर्व विद्या व प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा, जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू , जिला सचिव जय सिह नेताम लक्ष्मी राठौर रामा, , तपेश्वर राठौर , राजकुमार पटेल कृष्ण कुमार निर्मलकर, , विलसन हर्ष नेताम,देव पटेल, गोलू देवांगन, दिलीप यादव, सुनील साहू, दीपक यश नेताम बजरंग ओंकार सम्मिलित हुए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विनोद सिन्हा ने दैनिक लोक सदन के प्रशासन और सामाजिक दायित्व पर प्रकाश डाला और कहां लोक सदन समाज में जागरूकता प्रसारित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। संपादक सुरेशचंद्र रोहरा ने मुख्य अतिथि बताओ अपने संबोधन में कहा कि आज हमारा समाज धीरे-धीरे जागरूकता की अपेक्षा नकारात्मकता की और बढ़ रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृत हो रहा है दैनिक लोकसदन अपने अल्प प्रयासों में देश के 13 राज्यों में पहुंच रहा है और लेखक गाना लगातार लेखन कार्य कर रहे हैं समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा अखबार वितरण संगठन ने अल्प समय में सोमवार नगर में जो जागरूकता प्रदर्शित की है वह नगर की अन्य धनाढ्य संस्थाओं के लिए प्रेरणा लेने जैसा है।