Share this News
कोरबा 28 अगस्त ( KRB24NEWS ) : सड़को की हालत जानने निकली कलेक्टर किरण कौशल, दर्री के ख़राब सड़क को लेकर एनटीपीसी के अधिकारियों पर जताई नाराज़गी, जल भराव को लेकर निगम अधिकारियों पर भी भड़की कलेक्टर, शाम तक दुरुस्त न करने पर निलम्बन की दी चेतावनी, कटघोरा पाली मार्ग का भी करेंगी निरीक्षण
कलेक्टर ने ढेलवाडीह के क्षतिग्रस्त पूल का किया निरीक्षण… मरम्मत कामशुरू नही होने पर जताई गहरी नाराज़गी… सब इंजीनियर को तत्काल काम शुरू करने दिए निर्देश … वापसी पर पुनः निरीक्षण भी करेंगी… काम शुरू नही होने पर ज़िम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई..