Share this News
महासमुंद 28 अगस्त ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गायों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है किमौत भूख और ठंड से 7 मवेशियों की मौत हो गई है और 7 की हालत गंभीर है। मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक आमले में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम मृत गायों का पीएम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला लभराखुर्द का है, जहां अस्थाई गौठान बनाकर लगभग 100 मवेशियों को रखा गया था। शुक्रवार को गौठाने में रखे 7 मवेशियों की मौत हो गई और 7 मवेशियों की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम ने मृत गायों का पीएम किया है, जिसके बाद से बात सामने आई है कि मवेशियों की मौत ठण्ड व भूख हुई है। मामले को लेकर जनपद सीईओ ने सरपंच और सचिव को नोटिस जारी जवाब मांगा है।