Share this News

कोरबा पाली /21 मई 2024(KRB24NEWS):

आर्ट ऑफ़ लिविंग का हैपीनेस प्रोग्राम विगत दिनों पाली में संपन्न हुआ , जिसमें पाली और आसपास से प्रतिभागी शामिल हुए , शिविर में योग ध्यान और बहुत ही प्रभावशाली श्वास की प्रक्रिया सुदर्शन क्रिया सिखाई गई इसके अलावा अनेक प्रक्रियाओं द्वारा जीवन मूल्यों को भी गहराई से समझाया गया पूरे शिविर का प्रतिभागियों का अनुभव बेहद सुखद और उत्साहजनक रहा शिविर में आर्ट आफ लिविंग टीचर और वालियेनेटर ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएँ दी , आगामी 3 जून से पाली में बच्चों के लिए उत्कर्ष योग एवं मेधा योग आयोजित किया जाएगा जिसके एक्सपर्ट ट्रेनर बिलासपुर से आयेंगे बच्चों के कार्यक्रम में खेल डांस और फ़न एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को प्रशिचित किया जाएगा ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके जिसके पंजीयन के लिए आर्ट आफ लिविंग के स्वयं सेवकों से सम्पर्क किया जा सकता है।