Share this News

कोरबा पाली 21 मई 2024(KRB24NEWS):
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाली में कक्षा पांचवी के छात्र प्रियाशु निवासी वार्ड क्रमांक 12, नगर पंचायत पाली… य़ह 10 वर्षीय मासूम बालक लीवर में गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, जिसका एम्स रायपुर में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है. इस बालक के इलाज के लिए परिवार की अपील के बाद शासन स्तर पर और अन्य माध्यम से आर्थिक मदद मिल रहा है,सोशल मीडिया मे मदद की अपील के बाद मानवता के लिए समर्पित जनों की ओर से मुक्त हस्त आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ है._ *आप लोगों से प्राप्त धन राशि मे से 85101/-रुपये बालक की नानी को पाली में उनके घर जाकर प्रदान किया गया है.* _परिवारजनों ने बताया कि बालक की हालत स्थिर है. लीवर फेलवर की स्थिति है. लीवर ट्रांसप्लांट के लिए माँ का लिवर मैच हो गया है,पहले एम्स दिल्ली रिफर किया जा रहा था लेकिन बालक की स्थिति के मद्देनज़र राज्य शासन की पहल पर अब दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक रायपुर एम्स में ही लिवर ट्रांसप्लांट करेंगे.अगले कुछ दिन बीमार बालक के लिए क्रिटिकल रहेंगे. परिवार आपके सहयोग के लिये हार्दिक आभार जताते हुए बच्चें की जिंदगी के लिए आप सबसे ईश्वर से प्रार्थना/दुआ की विनम्र अपील करता है…_
