Share this News

पाली 4 मई 2024(KRB24NEWS):

जिले के पाली विकासखंड के अन्तर्गत इलाके में पहली बार मोबाइल टावर चालू होने से लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है. टावर लग जाने से 4 पंचायत गांव व लगभग 12 हजार आबादी लाभान्वित अब कोई भी सूचना आराम से मिल पाएगी. इसके साथ ही अब इस क्षेत्र में रहने वाले 15गांव के ग्रामीणों को भी निरंतर टावर सेवा मिल रही है.

लोग अपने प्रिय जनों से आसानी से फोन में बात कर पा रहे हैं. इससे वे काफी खुश भी हैं.सूचना आदान-प्रदान के लिए गांव से दूर लगभग 20 किलो मीटर घुईचूवा जाकर फोन से बात करना पड़ता था. अकास्मिक सेवाएं जैसे एंबुलेंस इत्यादि के लिए भी लोगों को गांव से बाहर जाकर मोबाइल नेटवर्क ढूंढ के फोन करना पड़ता था. अब वहां मोबाइल नेटवर्क लग जाने से लोग घर बैठे ही एक दूसरे से बात कर पा रहे हैं. वहीं क्षेत्र में मोबाइल सेवा शुरू हो जाने से क्षेत्र वासियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में आसानी होगी

.राज कुमार कँवर जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 का कहना हैं की क्षेत्र की जनता काफी समय से मोबाइल टावर की मांग कर रही थी यहां की जनता 5 किलोमीटर दूर जंगल मे जाकर अंगूठा लगाते थे अब मोबाईल टावर लग जाने से अपने नजदीकी राशन दुकान पर ही अंगूठा लगा सकेंगे

चन्दन सिंह गोंड का कहना हैं की अब इस क्षेत्र के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई ऑनलाइन कार्य मे सुविधा होगी और आकस्मिक सुविधाओं जैसे एम्बुलेंस इत्यादि के लिए लोगो को लम्बी दुरी का सामना करना नहीं पड़ेगा।

संतराम पटेल पाली